भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों ने राज्यसभा में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कर्मियों के वेतन समझौता को लेकर सवाल पूछने के लिए सदस्य धीरज साहू, डॉ. यामी याजनिक का आभार जताया है। इनके सवालों का जवाब राज्यसभा में 11 दिसंबर 2023 को दिया जाएगा। कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू व डॉ यामी याज्ञनिक ने सेल कर्मियों के वेतन समझौता को लेकर सवाल पूछा है। उनका सवाल है कि सेल कर्मियों का वेज समझौता अब तक पूरा क्यों नहीं हो पाया है। उन्होंने तर्क दिया है कि सेल पिछले 5 साल से लाभ में है। तब वेतन समझौता में विलंब क्यों।
एरियर का क्यों नहीं हुआ भुगतान
सांसदों ने पूछा है कि सेल कर्मियों का लंबित एरियर को अभी तक पेड क्यों नहीं किए हैं। बिना एमओए किए ही, सैलरी में इजाफा कैसे कर दिया गया है। इस्पात मंत्रालय ने अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन इजाफा व पर्क्स भुगतान की तारीख अलग-अलग क्यों किया गया है।
11 को आएगा जवाब
इन सवालों का जवाब 11 दिसंबर को इस्पात मंत्री राज्यसभा देंगे। बीएसपी-सेल के कर्मचारी इसके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। यह सवाल कर्मचारियों के बीच से बार-बार युवा कर्मचारी कर रहे थे।
बकाया का क्यों नहीं कर रहे भुगतान
सांसद के रुप में धीरज ने सेल कर्मियों के विषयों को कई बार उठाया है। वहीं सेल प्रबंधन सरकार को लाभांश दे रहा है। सेल विस्तार के लिए बाजार से कर्ज ले रही है, शेयरधारकों को लाभांश दे रही है। वहीं अपने ही कर्मचारियों का बकाया एरियर भुगतान नहीं कर रही है। अन्य भत्तों पर कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। इससे कर्मियों में आक्रोश है।