उपचुनाव के परिणाम के बाद कैबिनेट में होंगे बदलाव, दो विधायकों को मिलेगी जगह
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में जल्द ही विस्तार होने के संकेत मिल रहे हैं। रायपुर-दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद दो नए मंत्री बनाए जाएंगे। इनमें एक नया और एक अनुभवी चेहरा शामिल होगा। 11 महीनों से कैबिनेट विस्तार न होने का कारण शीर्ष नेताओं में सहमति का अभाव बताया जा रहा है।
कौन हो सकते हैं नए मंत्री?
नए मंत्रियों के लिए विधायकों में राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और गजेंद्र यादव के नाम चर्चा में हैं। इसके अलावा, रायपुर-दक्षिण के पूर्व विधायक और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से दो पद खाली हैं।
विभागों में फेरबदल की संभावना
सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद मौजूदा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होगा। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से उनके विभाग, जैसे स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धार्मिक न्यास और संस्कृति की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री संभाल रहे हैं।
मंत्रियों के मौजूदा विभाग
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के पास लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के पास गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्री राम विचार नेताम के पास आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, मंत्री दयाल दास बघेल के पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मंत्री केदार कश्यप के पास वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग, मंत्री लखनलाल देवांगन के पास वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के पास लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग मंत्री ओ.पी. चौधरी के पास वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, मंत्री लक्ष्मी राजवाडे के पास महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग, मंत्री टंक राम वर्मा के पास खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग है।
तारीख पर नजर
रायपुर-दक्षिण उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। इसके बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।