राजनांदगांव। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री विद्यापीठ में भगवान गणेशजी की स्थापना हर्षोल्लास पूर्ण की गई। जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पूर्ण श्रद्धाभक्ति के साथ भगवान गणेश जी की पूजा अराधना कर प्रसन्नता व्यक्त की।
शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर के मार्गदर्शन में आज प्रथम दिवस स्थापना, पूजन संपन्न हुआ। जिसमें उन्होंने सभी को भगवान गणेश की महिमा के बारे में विस्तार से बताकर भगवान गणेश के गुणों को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए सभी के लिए सुख सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, श्री राजेश जैन, सचिव श्री गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी श्री हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर श्री अमित उत्तलवार, प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं पूजा में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी व्याख्याता आशीष सोनवानी एवं याददास साहू द्वारा किया गया।