advertisement
राजनांदगांव जिला

बॉर्डर पर भाजपा का प्रदर्शन,पासधारियों को छत्तीसगढ़ में आने से रोका जा रहा, मजदूर बिना पास कर रहे इंट्री

भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा
बसंत शर्मा, सवांददाता
राजनादगांव – देश भर में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और देश में  कोरोना का आकड़ा बढ़ते जा रहे है ऐसे में  केंद्र सरकार के द्वारा लाकडाउन का लोगो को पालन करने के लिए घरो में सुरक्षित रहने अपील किया है , प्रदेश के आलावा देशभर में अलग अलग हिस्सों में काम करने गए मजदूरों को राज्यों के द्वारा लाने की व्यवस्था भी की जा रही है ,वही जिला पशासन के द्वारा राज्यों से लगे बार्डर में आने जाने वालो की कड़ी चेकिंग भी की जा रही है ,जिले के महाराष्ट्र बार्डर से लगे बागनदी में चेक पोस्ट लगाया गया है जहा पर आने जाने वाले   की चेकिंग की जा रही है ,आज भाजपा के द्वारा बागनदी बार्डर में बने चेक पोस्ट में प्रदर्शन किया गया और जनकर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव , भाजपा के वरिष्ठ नेता  खूबचंद पारख , सुरेश दुलानी, संतोष अग्रवाल, शोभा सोनी  सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे , इस प्रदर्शन को रोकने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल  तैनात रहे ,भाजपा ने प्रदर्शन करते हुए  भूपेश  सरकार के द्वारा अन्य राज्यों से पास लेकर आने के बाद भी  छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं  देने का आरोप लगया और जमकर नारेबाजी की। भाजपा ने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौपा है। 

जिले के बागनदी बार्डर में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने  प्रदर्शन किया और प्रदेश  की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और भूपेश सरकार के  खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ,भाजपा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा अन्य  राज्यों से आने वाले पास और परमिट धरियो को छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं होने दे रहे है यहाँ पर बेवजह रोका जा रहा है जबकि लोगो के पास पास और परमिट भी है , सैकड़ो हजारो किलोमीटर की दुरी पैदल तय कर लोग अपने राज्य और घर आ रहे है बावजूद यहाँ पर रोका जा रहा है ,इस बार्डर चेक पोस्ट में लोग भूखे प्यासे  बैठे है यहाँ पर कोई व्यवस्था नहीं है ,प्रदेश सरकार एक तरफ मजदूरों को लाने की बात कह रही है और दूसरी तरफ अन्य राज्यों से आने वाले लोगो को जिनके पास पास और परमिट है उनको रोका जा रहा है जो की गलत है और इसका विरोध करने के लिए आज प्रदर्शन करने की बात कही और कहा की मांगे पूरी नहीं होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगे भी प्रदर्शन करने की बात कहि.

प्रदेश सरकार के द्वारा अन्य राज्यों में फसे हुए मजदूरों को घर वापस लेन की मुहीम शुरू कर दी है और लोगो को प्रदेश वापस लाया जा रहा है ,वही हजारो की संख्या में मजदूर अन्य प्रांतो से पैदल ही छत्तीसगढ़ आ रहे है ,जिले  से  महाराष्ट्र के बार्डर बागनदी में चेक पोस्ट बनाया गया है जहा पर पुलिस और मेडिकल की टीम तैनात की की गई है और लोगो की चेकिंग की जा , चेक पोस्ट से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मजदूर आजा रहे है ,वही भाजपा ने सैकड़ो की संख्या यहाँ प्रदर्शन किया और पास ,परमिट धरियो की गाड़ियों और लोगो को प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के निति पर सवाल उठाया है ,वही बागनदी थाना प्रभारी नेकहा की भजापा के द्वारा प्रदर्शन किया गया है और इनकी मांग है की यहाँ पर बेवजह पास और परमिट वालो को नहीं जाने दिया जा रहा है ,जबकि ऐसा नहीं हैऔर कहा की भाजपा के द्वारा ज्ञापन दिया गया है। 

एक तरफ प्रदेश सरकार मजदूरों को अन्य राज्यों से लाने की कवायद शुरू र दी है और लाया भी जा रहा है ,वही जिले से सटे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बार्डर से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मजदूर पैदल और ट्रको से छतीसगड में आ रहे है ,जिनको जिला प्रशासन के द्वारा राहत शिविरों में रखा जा रहा है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button