राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में एडिश्नल एसपी के तबादले किये गये हैं। जिसमें कविलाश टंडन को पीएचक्यू से राजनांदगांव एएसपी बनाया गया है। दुर्ग के ग्रामीण एडिश्नल एसपी लखन पाटले रायपुर के एडिश्नल एसपी बनाये गये हैं। वहीं कीर्तिन राठौर को एडिश्नल एसपी कांकेर से एडिश्नल एसपी कोरबा बनाये गये हैं। वहीं केबी सिंह को रायपुर से उप सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई में एएसपी का जिम्मा दिया है। वहीं बिलासपुर के एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा को बिलासपुर से बस्तर से भेजा गया है। देखिये पूरी लिस्ट

