रायपुर बाइक की ठोकर से पति और पत्नी घायल हो गए. मामला अभनपुर थाना का है. जानकारी के मुताबिक राम साहू अपनी पत्नी किरण साहू के साथ ग्राम पचेडा गया हुआ था. जब दोनों वापस अपने गांव थनौद आ रहे थे, इस दौरान ग्राम पचेडा बस्ती के आगे सामने से आ रही बाइक डीलक्स क्रमांक CG 04 ND 6997 के चालक लापरवाही ठोकर मार दी. इस हादसे में राम साहू और किरण साहू को चोटे आई है. दोनो को इलाज के लिए सोनी मल्टी अस्पताल अभनपुर में भर्ती कराया गया है.
घायलों के पिता के शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फ़िलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर है.