उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के धरने और अनशन को आज तीन दिन पूरे हो गए हैं। ये युवा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने यूपी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं। लेकिन इन्हें प्रियंका गांधी की ओर से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा प्रियंका गांधी से मिलकर राजस्थान में 2018 के चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए गहलोत सरकार पर दबाव बनवाना चाहते हैं।
सैकड़ों युवा कड़ाके की ठंड में लखनऊ स्थित यूपी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। अनशन के कारण कई युवाओं की तबीयत बिगड़ चुकी है। कुछ साथी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन राजस्थान के बेरोजगारों का उत्तर प्रदेश में धरना चौथे दिन भी जारी है। इस बीच, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने अपने इरादों को साफ करते हुए कहा कि हम हारेंगे नहीं, लड़ेंगे और जीतेंगे, अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान जाएंगी।
देख लीजिए @INCUttarPradesh कार्यालय के बाहर की युवा बेरोजगारो की तस्वीरें l
जहां भी जगह मिल रही है वही बेरोजगार कड़कड़ाती सर्दी में सो रहा हैं
कोई टेबल के नीचे सो रहा है तो कोई होर्डिंग्स के नीचे सो रहा है
उपेन यादव ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर की सड़क पर कंपकंपाती सर्दी में राजस्थान के बेरोजगार युवा सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्वीट में उपेन यादव ने लिखा, देख लीजिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर की युवा बेरोजगारों की तस्वीरें, जहां भी जगह मिल रही है वहीं बेरोजगार कड़कड़ाती सर्दी में सो रहा हैं। कोई टेबल के नीचे सो रहा है तो कोई होर्डिंग्स के नीचे सो रहा है, हम लेकिन हारेंगे नहीं लड़ेंगे और जीतेंगे, अन्यथा हमारी लाशें ही राजस्थान आएंगी।
लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर से सीधा लाइव-
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर तीसरे दिन भी राजस्थान के युवा बेरोजगारों का संघर्ष जारी है l