
कोण्डागांव, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधी किसी भी समस्या के समाधान हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित संपर्क केंद्र में शिकायत कर सकते हैं। नागरिकगण दूरभाष नंबर 07786-299028 पर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक फोन कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। साथ वॉटसएप्प पर भी मैसेज कर सकते है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर खराबी, पावर कट एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं की सूचना दी जा सकती है। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।