CG : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव, बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत शासकीय पीलीटेक्निक कोडागांव में 31 मार्च तक प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 युवा उम्मीदवारों के लिए बहुमूल्य कार्य अनुभव प्राप्त करने का एक अवसर है, जिसके तहत् भारत सरकार के कार्पाेरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाईट http://www.pminternship.mca.gov.in/ पर 31 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक है। उम्मीदवार किसी भी पूर्णकालिक रोजगार या शैक्षिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए एवं उसके पारिवारिक की आय वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 लाख से कम होनी चाहिए और उसके परिवार का कोई भी सदस्य स्थायी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए। पशिक्षु अवधि 12 माह एवं स्टाइपेंड 5 हजार रुपए प्रति माह देय होगा एवं 600 रूपये की राशि का वन टाईम ग्रांट प्राप्त होगा। आवेदक अपना पंजीयन इंटरनेट के माध्यम से स्वंय कर सकते है या किसी इंटरनेट कैफे, सी.एस.सी., इंस्टीट्यूट के माध्यम से करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं मॉडल करियर सेण्टर कोण्डागांव से सम्पर्क कर सकते है।