गत माह डिमांड ड्राफ्ट जमा नहीं करने पर दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस
उत्तर बस्तर कांकेर – जिले के किसानों से धान खरीदी किये जाने के लिए जूट बारदाना के शत प्रतिशत संगहण हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर उमाशंकर बंदे तथा प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर के द्वारा तहसील कांकेर एवं नरहरपुर के राशन दुकान संचालकों की बैठक ली गयी। जिसमें बताया गया कि तहसील कांकेर के राशन दुकान संचालकों के द्वारा अप्रैल 2020 से अब तक 82 प्रतिशत तथा तहसील नरहरपुर के राशन दुकान संचालकों के द्वारा 62 प्रतिशत बारदाना जमा किये जा चुका है, शेष बारदानें 02 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जमा किये जाने के निर्देश बैठक में दिये गये तथा सरकारी बारदानों को अन्यंत्र विक्रय नही किये जाने के निर्देश भी पीडीएस संचालकों को दिये गये है।
मार्कफेड के प्रतिनिधि तथा लेम्पस मैनेजर को निर्देशित किया गया कि पीडीएस संचालकों से समन्वय स्थापित कर 02 दिवस के अंदर शत प्रतिशत बारदाना जमा करवाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि 01 दिसंबर से शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी। पीडीएस राशन वितरण के राशि की डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के पीडीएम राशन की राशि का डिमांड ड्राफ्ट कुलगांव, तेलावट, दसपुर, मोहपुर, डुमाली, सिदेसर, अंजनी, माटवाडामोदी, कुरूष्टीकुर, मोदे, बारदेवरी, पीढापाल, बास्पत्तर, बाबूसाल्हेटोला, मरकाटोला, करप, मुडपार, भिरौद, अभनपुर, उमरादाह, चरभटटी, श्रीगुहन, सुरही, मारवाही, रिसेवाडा, चवांड, बुदेली, देवरीबालाजी, भनसुली, धौराभाटा डुमरपानी, बिरनपुर, चनार, कन्हरपुरी, साईमुडा के दुकान संचालकों आज तक जमा नहीं किये जाने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। आगामी माह नियत तिथि में डिमांड ड्राफ्ट की राशि जमा नही किये जाने पर तथा 02 दिवस के अंदर शत प्रतिशत बारदाना नही जमा किये जाने पर उन्हें कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।