राजनांदगांव। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की सचिव अधिवक्ता कुसुम दुबे ने केंद्र सरकार के 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की अधूरी तैयारी के निर्णय को अन्याय कारक बताते हुए कहा कि पूर्व में केंद्र सरकार बिना दूरगामी परिणाम आधी-अधूरी तैयारी से नोटबंदी फिर जीएसटी का निर्णय लेकर देश की जनता व व्यापार को परेशानियों में डाला है, उसी तर्ज पर इस कोरोना संक्रमण के भयावह काल में अपनी अदूरदर्शिता का फिर से प्रदर्शन करते हुए 18 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का दंभ भर राज्य सरकारों की समुचित कार्य योजना को ध्वस्त कर देश के युवा वर्ग साथ अन्याय किया है।
प्रदेश सचिव श्रीमती दुबे ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार अपने तुगलकी निर्णय लेने और उन निर्णयों का दुष्परिणाम भी देश की जनता झेल रही है जनता आज वैक्सीन को बड़े आदर और विश्वास के साथ आत्मसात कर रहे हैं, जहां राज्य सरकारों की 1 मई से प्रारंभ होने वाली 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सिंग लगाने की कार्ययोजना बना ली है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकारों को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, लेकिन इस जिम्मेदारी से वह बच रही है। वैक्सीन निर्माण कंपनियां कम समय में इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सिन देने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन सुरक्षा कवच से वंचित होंगे। वहीं दूसरी ओर 45 आयु वर्ग के दूसरे डोज लगाने वाले भी परेशान होंगे। सभी आयु के एक जगह वैक्सीन लगाने उपस्थित होंगे, जिसके कारण वैक्सीन स्थल से संक्रमण फैलने व अफरा तफरी का माहौल बनेगा। मात्र केंद्र सरकार की अपनी असफलता से जनता का ध्यान हटाने के लिये यह साजिशपूर्ण कृत्य है। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करते हुए केंद्र सरकार के अन्याय पूर्ण निर्णय से 18 वर्षीय युवाओं को राहत देने मुफ्त वैक्सीन की घोषणा कर तैयारी कर रहे है, उस पर बाधा उतपन्न करने में केंद्र सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है।
छग राज्य के भाजपा विधायक अपने विधायक निधि की राशि को वैक्सीन के लिए व भाजपा सांसदगण केंद्र सरकार से अपनी सांसद निधि वैक्सीन में खर्च करने की मांग केंद्र की भाजपा सरकार से कर अपने छग से जनप्रतिनिधि होने व अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के प्रति अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करें।
अंत में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव व शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी सदस्य कुसुम दुबे ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन्होंने सर्वप्रथम, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, युवा तुर्क राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रधानमंत्री को कोरोना के ग्रास से युवाओं को बचाने उन्हें वेक्सीन उपलब्ध कराने पत्र प्रेषित किया था, उनकी उत्कृष्ट व दूरदर्शी सोंच का ही परिणाम है कि श्री मोदी उन्हें वेक्सिन उपलब्ध कराने की घोषणा को विवश हुए।