राजनांदगांव, रायपुर का तिवारी माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर जहाँ अन्य लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे, वहीं एक युवक ने वक्त की मांग को समझते हुए तिवारी परिवार के सदस्यों को पेन्ड्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर मानवता का बड़ा उदाहरण पेश किया।
स्थानीय पीटीएस जीई रोड में एक बड़ा हादसा होते रह गया। मां बमलेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे पंकज तिवारी का परिवार डोंगरगढ़ से रायपुर की ओर जा रहा था। कुल 6 लोग कार में सफर कर रहे थे। वहीं तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी और कार में सवार 6 लोगों को चोट आई है। दुर्घटना को देखकर मौके पर काफी लोगो का जमावड़ा लगा गया। लोग मदद की बजाए फोटो खींचने और वीडियो बनाने में मशगूल थे।
वहीं मोहम्मद अशफाक बाटी ने मानव संवेदना का परिचय देकर उन परिजनों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की ठानी और उन सब को ऑटो में बैठा कर राजनांदगांव के पेंड्री मेडिकल हॉस्पिटल मैं इलाज के लिए ले जाने की पहल की। पंकज तिवारी के परिजनों मे उनकी पत्नी, माता पिता दो बच्चे कल छः लोगो को तत्काल चिकित्सा सविधा उपलब्ध करायी। उनका इलाज अभी जारी है। अशफाक ने मानव संवेदना और मानव सेवा के कार्य को सर्वोपरि मानकर जो कार्य किया है वह निसंदेह प्रशंसनीय है।