छŸाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुआर के तहत विकासखंड खैरागढ़ के काचरी एवं डोकराभाठा संकुल के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के ग्रामों में कोरोना संक्रमण काल में पीएलसी हेड डॉ. प्रियंका सिंह व्याख्याता, संकुल समन्वयक निमेश सिंह के प्रयास से पारा मोहल्ला क्लास सुचारू रूप से संचालित हो रही है। इस कार्य में काचरी के सरपंच श्रीमती हेमकल्यानी तोड़े, देवेन्द्र पाल तोड़े, टेकापार के सरपंच राजेश सिंह (बाबा) संस्था के प्रभारी प्राचार्य मधु नेताम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। लुकेश्चर वर्मा कतालवाही, पूर्वा वर्मा काचरी, सनत वर्मा टेकापार कला, चांदनी वर्मा काचरी, माधुरी रजक अमलीडिह कला, गायकवाड़ मैडम टेकापार कला में मोहल्ला क्लास चला रहे है। पारा मोहल्ला क्लास को नियमित रूप से कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए संचालित करने में विकासखंड नोडल अरविन्द भादुवाज, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भूआर्य, सहायक नोडल कमलेश्वर सिंह व्याख्याता, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डालेंद्र देवांगन, किशोरी लाल अमेला, सुश्री अमरीका देवांगन का निरंतर मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश मिल रहा है।

0 53 1 minute read