प्रदेशसूरजपुर जिला

सूरजपुर : राहत शिविर में ठहरे श्रमिकों के मानसिक तनाव को कम करने लिए कराया जा रहा योगाभ्यास

लाॅकडाउन के दौरान जिले में ठहरे श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अस्थाई तौर पर राहत शिविर बनायें गयें हैं जिसमें उनकी जरूरत की समस्त वस्तुओं सहित मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में ठहरे हुए अतिथियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्त वातावरण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश में राहत शिविर भटगांव में ठहराये गए उत्तरप्रदेश एवं झारखंड के श्रमिकों को अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसकी निगरानी नायाब तहसीलदार श्रीमती ऋतु राज सिंह के द्वारा की जा रही है और फिजीकल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योग शिक्षक रामप्रताप राजवाड़े एवं विवेक कुमार पैकरा के द्वारा श्रमिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है।
वर्तमान समय में कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी के रूप में देश ही नहीं पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर ही अपने दिनचर्या में सुबह-सुबह योग का योगाभ्यास कर मनोविकार से बच सकते हैं। इसी उद्देश्य से राहत शिविर में भी प्रातः 6ः00 बजे से 7.30 बजे तक प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जा रहा है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button