भिलाई के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगाता छत्तीसगढ़ में कोरोना के जो आंकड़े आ रहे हैं वह चिंताजनक दिख रहे हैं। अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 245 मौत हो चुकी है .
राजनंदगांव शहर के 1 व्यक्ति की मौत भिलाई में इलाज के दौरान हो चुकी है। उक्त व्यक्ति ममता नगर का बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में आज कुल 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
जिसमें से 34 नगर निगम क्षेत्र राजनांदगांव के कैलाश नगर , सहदेव नगर , गाधी नसिंग होम के पीछे -01 , बल्देव बाग , बसंतपुर -03 . हल्दी -02 , बांसटॉल -01 . शास.मेडि.कॉ.हों – , पेण्ड्री – , , इंदिरानगर सहित शहर के अन्य स्थान में मिले है। वही 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। जो राजनांदगांव में ममता नगर का बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 47 साल बताई जा रही है। जिनका इलाज कुछ दिनों से भिलाई में चल रहा था। बात करें छत्तीसगढ़ की तो छत्तीसगढ़ में अब तक 26 हजार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं । जिनमें से 11136 मरीजों का इलाज चल रहा है। वही 14607 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं । राजनांदगांव में अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है।