राजनांदगाँव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के तत्वावधान में दिनांक ११ जनवरी 2020 को ”भारत में वर्तमान मीडिया परिदृश्य : दशा और दिशा’’ विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रिय संगोष्ठी (वेबिनार) का आयोजन किया गया है | इस संगोष्ठी में देश भर से ख्यातिलब्ध शिक्षाविद एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञ अपने ज्ञान और विचारों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेंगे | वेबिनार में मुख्य अतिथि प्रो. बलदेव भाई शर्मा, माननीय कुलपति,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर होंगे;वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरुणा पलटा, माननीय कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग उपस्थित होंगी |
आयोजन की संयोजिका,संचालक एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ बी एन जागृत ने आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ श्रीकांत सिंह, विभागाध्यक्ष मास मीडिया,माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय,भोपाल (म. प्र.), प्रो. डॉ. अनिल के राय, विभागाध्यक्ष जनसंचार, महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र), डॉ नरेन्द्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक मीडिया,कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय,रायपुर (छ.ग.) एवं अंशुमन शर्मा, एक्जीक्युटिव एडिटर IBC-24 न्यूज़ चैनल, रायपुर (छ.ग.) अपने महत्वपूर्ण उदबोधन देंगे |
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बी एन मेश्राम के संरक्षण में आयोजित इस ऑनलाइन संगोष्ठी में देशभर से विभिन्न विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं मीडिया पर्सन पंजीकृत हुए हैं | इच्छुक प्रतिभागियों हेतु पंजीकरण लिंक ११ जनवरी सुबह 10 बजे तक खुली है | आयोजन समिति में विभाग के प्राध्यापक आयोजन सचिव अमितेश सोनकर , सह संयोजक दीक्षा देशपांडे, सह संयोजक रेशमी साहू एवं टेक्निकल एक्सपर्ट आशीष मंडले शामिल हैं|