advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

खैरागढ़ में 22 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

खैरागढ़ । नगर में कोविड वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। अब तक 22 हजार से अधिक लोगों को वैक्सील लग चुका है। 25 जनवरी से जारी कोरोना वैक्सीनेशन का काम मार्च के अंत तक ब्लाक के 14 स्थानों पर हो रहा था। दो अप्रैल से बढ़ाकर 20 कर दिया गया। सात अप्रैल की स्थिति में ब्लाक के 18 सेंटरों में 22 हजार 897 लोगो को टीका लग चुका है। बुधवार को सिविल अस्पताल में 89 को पहला और 10 को दूसरा डोज लगा। जबकि पीएचसी पांडादाह मे 164, मरकामटोला में 77, बाजार अतरिया में 88, जालबांधा में 110, मुढ़ीपार में 119 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पिपलाकछार में 99, कोटरी छापर में 99, देवारीभाठ में 109, गातापार जंगल में 77, चिचका में 90, बढ़ईटोला में 139, टोलागांव में 90, डोकराभाठा में 153, विक्रमपुर में 88, चिचोला में 51 और अमलीडीह कला में 143 के साथ शहर के विक्टोरिया स्कूल को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया, जहां 153 का टीकाकरण हुआ।

कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी वैक्सीनेशन के साथ केयर सेंटर की देखभाल, सैंपल टेस्ट लेने और परीक्षण रिपोर्ट बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को चारों ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को लालपुर की बुजुर्ग महिला की मौत बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर भी यही नजारा दिखा। जब मुक्तांजलि वाहन से महिला का शव मुक्तिधाम पहुंच गया, लेकिन वहां नगर पालिका परिषद का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। जबकि मेडिकल कालेज पेंड्री रवाना होने से पहले ही विभाग द्वारा नपा को जानकारी उपलब्ध कराकर व्यवस्था बनाने कह दिया गया था। इस बीच लगभग एक घंटे तक महिला की बाडी गाड़ी में रही। उसके बाद नपा अमला पहुंचा और क्रियाकर्म हो पाया। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button