राजनांदगांव. गंडई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबा में किराना दुकान में अवैध शराब बेचे जाने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है.
गंडई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम ढाबा स्थित अनन्या किराना दुकान में अवैध शराब बेची जा रही है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां से 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 2800 रूपये आंकी गई है. पुलिस के अनुसार दुकान संचालक आरोपी पीलाराम पिता फेरू धनकर उम्र 54 वर्ष तथा उसके पुत्र दिनेश धनकर उम्र 32 वर्ष के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34, 2 के तहत मामला दर्ज किया गया है.