छत्तीसगढ़
CG : ये लाशों का अपमान, मुक्तिधाम बना कचरा डंपिंग जोन

डोंगरगढ़। मुक्तिधाम को कचरा डंपिंग जोन बना दिया गया है। नगर पालिका की घोर लापरवाही का आलम यह है कि जहां अंतिम संस्कार की पवित्रता बनी रहनी चाहिए, वहां कचरे का साम्राज्य फैला हुआ है। सफाईकर्मी मौजूद होने के बावजूद काम केवल कागजों तक सीमित है। हालत यह है कि मृतक का अंतिम संस्कार करते समय परिजन मुंह ढककर खड़े होते हैं और बाउंड्रीवाल के अभाव में अधजली लकड़ियों के बीच जानवर शव के अवशेषों से छेड़छाड़ करते हैं सो अलग, इससे बड़ी संवेदनहीनता और क्या हो सकती है?