रायपुर,3 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर नौ आईपीएस के प्रभार में परिवर्तन किया है। कोरिया से संतोष सिंह को राजनांदगाँव, लंबे अरसे से दंतेवाड़ा में मौजुद अभिषेक पल्लव को जांजगीर जबकि प्रशांत ठाकुर को धमतरी वहीं प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया भेजा गया है।विवेक शुक्ला अब एसपी महासमुंद होंगे,जबकि प्रखर पांडेय को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जवाबदेही दी गई है।सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा भेजा गया है।
देखिए आदेश
