छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

मोहला : शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने पर कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

       मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने आज स्थानीय निर्वाचन, पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत मानपुर जनपद पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान की जानकारी लिया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दिन भर मानपुर में उपस्थित रहे। इस दौरान वे मतदान की जानकारी लेते रहे।

– अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले ने मानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल साथ थे।

– शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न

स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत मानपुर के सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते शांतिपूर्ण, पारदर्शिता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती था। जिला प्रशासन एवं पुलिस पुलिस प्रशासन द्वारा की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों, स्थानीय मतदाताओं, निर्वाचन कार्य नियुक्त सुरक्षा कर्मियों, मीडिया कर्मियों, क्षेत्र के नागरिक गणों के प्रति आभार प्रकट किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के प्रयास से निर्वाचन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।

See also  रायपुर : विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई एक हाथी की मौत

Related Articles

Back to top button