जशपुरनगर – कलेक्टर महादेव कावरे ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अंतर्राजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत् दुलदुला विकासखंड के ग्राम हल्दीमुण्डा, पोस्ट कुंजारा के अजय कुमार राम एवं पत्थलगांव विकासख्ंाड के ग्राम गोड़ीकला, श्रीमती रूपा लहरे को अंतर्राजातीय विवाह योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 लाख 50 हजार राशि की स्वीकृति दी गई है।

0 3 Less than a minute