छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: महाराष्ट्र से अवैध शराब ला रहा युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

राजनांदगांव। आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी वृत्त चिचोला में महाराष्ट्र की शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कल्लू बंजारी इलाके में की गई, जहां आरोपी दीपेश कुमार वर्मा (निवासी नथुनवागांव, थाना तुमड़ीबोड़) को हीरो स्प्लेंडर (CG08 AV 9221) पर शराब परिवहन करते पकड़ा गया।टीम ने आरोपी के कब्जे से 288 नग (90ml) कुल 25.92 बल्क लीटर देशी संत्री शराब जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संदीप सहारे के नेतृत्व में आबकारी विभाग की कार्रवाई

इस कार्रवाई को सहायक जिला आबकारी अधिकारी संदीप सहारे के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। आबकारी उपनिरीक्षक उज्जवल कुमार सूत्रधर, आरक्षक नागेश निषाद और आबकारी स्टाफ अनिल सिंहा, मनीष रजक, रोहित टेंबरकर की टीम ने संयुक्त रूप कार्यवाही में शामिल रहे।

आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब तस्करी पर नजर रखे हुए है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।

See also  रायपुर : आज हमें प्रकृति के साथ जुड़ने की सबसे ज्यादा जरूरत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Related Articles

Back to top button