advertisement
प्रदेशराजनांदगांव जिलारायपुर जिला

राजनांदगाव 68 सहित प्रदेश मे मिले 768 नए मरीज,8 की मौत

राजनांदगांव में आज मिले 68 मरीज वही 41 हुये डिस्चार्ज राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र से 12 सहित मानपुर ब्लाक से 6, मोहला ब्लाक से 5 चौकी से 1, छुरिया से 7, घुमका से 11, खैरागढ़ से 1, डोगरगढ़ से 9 छुईखदान से 7 कोरोना पाँजिटिव मरीज की पहचान हुई है वही शहर में 21 मरीज मिले है जो स्टेशन पारा 3 दिनदयाल नगर चिखली 2, श्रृष्टि कालोनी 3 , अनुपम नगर 1, ममता नगर 1 राजनांदगांव ग्रामीण 1 यातायात शाखा 2, Gmch6, चिखली 1, पुलिस थाना लालबाग 1,

रायपुर 21 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 768 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 7274 हो गए हैं।आज के नए 768 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 253, दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 68 , सुकमा से 53, कांकेर से 49 , जांजगीर चांपा से 37. रायगढ़ से 33, बस्तर से 26, कोरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 19,गरियाबंद से 14, कोण्डागांव से 11, बलौदाबाजार से 09, महासमुंद व कोरबा से 08 08,बालोद व दंतेवाड़ा से 07-07, जशपुर व बीजापुर से 06-06, कबीरधाम से 05,नारायणपुर से 04, बेमेतरा से 03, सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर से 02-02, मुंगेली से 01 |

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि कुल नए 54 (रायपुर से 53 व कांकेर से 01) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है।कोरिया निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो डायबिटीज से पीड़ित अनियमित उपचार पर थे, न्यूमोनिया, किडनी डिजीज सेप्सिस से पीड़ित हो, निजी अस्पताल से उपचार प्राप्त कर रहे थे, गंभीर दशा में इन्हें, 14.08.2020 को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोविड पॉजिटिव मरीज को सघन, समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद 21.08.2020 की शाम को इनकी मृत्यु हो गई।

कोटा रायपुर निवासी 77, वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही कई जटिल रोगों यथा उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, पुराना हार्ट अटैक, पुराने ब्रेन हेमरेज तथा शरीर के दाहिने भाग केपक्षाघात, किडनी डिजीज से पीड़ित रहे, 14.08.2020 को कफ, ब्रेथलेसनेस की वजह सेएम्स रायपुर में भर्ती किए गए थे इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात इन्हेंकोविड HDU में भर्ती कर समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया था। दिनांक 21.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।फूल चौक रायपुर, रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरुष को सांस की तकलीफ, बुखार एवं कफ होने की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 16.08.2020 को भर्ती कराया गया था। कोविड निमोनिया से पीड़ित इन मरीज को आई.सी.यू. में भर्ती कर समुचित उपचार दिया जा रहा था। इसके बावजूद 21.08.2020 को प्रातः इनका निधन हो गया।मालीपुर रोड, अंबिकापुर निवासी 78 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही जटिल रोगों यथा पोर्टलहाइपरटेंशन, किडनी डिजीज से पीड़ित थे साथ ही कोविड पॉजिटिव भी थे, गंभीर दशाव ब्रेथलेसनेस होने की वजह से 10.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर मेंइन्हें आई.सी.यू. में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। समुचित उपचार के बावजूद 21.08.2020 को प्रातः इनका निधन हो गया।

• खमतराई रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष को ब्रेथलेसनेस, कफ की दशा में 20.08.2020को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया था कोविड पाॅजिटिव निमोनिया से पीड़ित इन मरीज के समुचित उपचार के बावजूद 20.08.2020 को रात्रि में इनका निधन हो गया।कटघोरा, कोरबा निवासिनी 49 वर्षीय महिला जो लीवर रोग से ग्रसित तथा किडनी डिजीज के साथ-साथ सेप्सिस व कोविड पॉजिटिव थीं, उपचारार्थ 02.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराई गयीं थीं, समुचित उपचार के बावजूद 21.08.2020 को इनका निधन हो गयारायपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से डायबिटीज से पीड़ित रहे, ब्रेथलेसनेस, कफ,फीवर से पीड़ित हो 16.08.2020 को वी. वाय. हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किएगए थे। कोविड पॉजिटिव निमोनिया से पीड़ित मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद दिनांक 20.08.20 की शाम को इनकी मृत्यु हो गई।•

बाँसटाल रायपुर निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो पूर्व से ही डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित रहे, 15 दिवसों से कफ तथा तीन दिवसों से ब्रेथलेसनेस होने की वजह से सुयश हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ 19.08.2020 को भर्ती कराए गए थे। इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था, समुचित उपचार के बावजूद 20.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 19459 संक्रमित मिले है,जिसमें 12005 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।180 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 7274 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।एक्टिव 7274 मरीजों मेंदुर्ग से 1100 (24 मृत)राजनांदगांव से 345 (8 मृत)बालोद से 122बेमेतरा से 25 (1 मृत)कवर्धा से 44रायपुर से 2960 (97 मृत)धमतरी से 48 (1 मृत)बलौदाबाजार से 131 (2 मृत)महासमुंद से 74 (5 मृत)गरियाबंद से 65 (1 की मृत)बिलासपुर से 342 (9 मृत)रायगढ़ से 456 (8 मृत)कोरबा से 120 (2 मृत)जांजगीर-चांपा से 105 (6 मृत)मुंगेली से 16गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0सरगुजा से 96 (4 मृत)कोरिया से 112 (3 मृत)सूरजपुर से 51बलरामपुर से 13जशपुर से 77 (1 मृत)जगदलपुर से 213 (2 मृत)कोंडागांव से 127दंतेवाडा से 73 (2 मृत)सुकमा से 244कांकेर से 190नारायणपुर से 49बीजापुर से 66 (1 मृत) है।

दुर्ग में 88 नए मरीजएक पुरुष नेहरू नगर भिलाई से, एक पुरुष वार्ड नंबर 3 मठपारादुर्ग से, एक पुरुष सिकोला बस्ती से, एक पुरुष बीएमवाय उरला दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर वार्ड नंबर 9 से, एक पुरुष ऋषभ नगर दुर्ग से, एक पुरुष और एक महिला सेक्टर 7 भिलाई से, एक पुरुष कटिया पारा से, एक पुरुष वार्ड नंबर 5 शीतला पारा से, एक पुरुष केलाबाड़ी वार्ड नंबर 40 से, एक महिला पद्मनाभपुर से,एक महिला शंकर नगर वार्ड नंबर 10 से, एक महिला वार्ड नंबर 50 से, एक महिला पोलसई पारा से, दो महिला और एक पुरुष वार्ड नंबर 11 कैलाश नगर कुम्हारी से,एक पुरुष एचडब्ल्यूसी पाटन से, एक पुरुष पाहंदा रानितराई से, दो पुरुष और एक महिला दिग्दा पाटन से एक पुरुष डब्यूएमआर स्ट्रीट सेक्टर 4 से, एक पुरुष स्ट्रीट 27 ज़ोन 2 खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर 6 स्ट्रीट 82 से, एक पुरुष भिलाई 3 पुरैना से, एक पुरुष इंदिरा नगर डंडेरा से, एक पुरुष मरोदा टैंक आज़ाद पारा भिलाई से, एक पुरुष कैलाश नगर वार्ड नंबर 14 से, एक पुरुष गुरु नानक नगर दुर्ग से, एक पुरुष स्ट्रीट नंबर 21 सेक्टर 4 से, एक पुरूष दीपक नगर हनुमान मंदिर के पास, एक महिला और एक महिला चंडी मंदिर गवली पारा दुर्ग से और अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कोरोना के फिर 9 नये मरीज़ों की पहचानबलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज फिर कोरोना के 9 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं इलाज़ के बाद ठीक होने पर 12 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मिले प्रकरणों में बलौदाबाजार के गाड़ाडीह सतनामी पारा में 1 प्रकरण, खपराडीह बलौदा बाजार में 1 प्रकरण, बलौदाबाजार शहर के वार्ड पांच में 2 प्रकरण और रवान के वार्ड नम्बर 14 में 1 प्रकरण तथा भाटापारा के बजरंग वार्ड में 1 प्रकरण की पहचान की गई है। कसडोल में मिले 3 प्रकरणों में एक तातिपाली गेट के पास कसडोल, दूसरा संतोषी मन्दिर के पास कसडोल और तीसरा ब्लॉक कॉलोनी के पास कसडोल शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 591 तक पहुंच गई है। इनमें से 484 मरीज़ों का इलाज हो चुका है। शेष 107 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।संक्रमित लोगों में से दो की मौत हुई है।बस्तर में 26 नए मरीजबस्तर जिले में आज 21 अगस्त की शाम को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी अनुसार कुल 16 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें एक-एक चोकावाडा,नगरनार,बोधघाट, धनपूँजी, कस्तूरी नगरनार, कुम्हारपारा, सनसिटी से तथा तीन संतोषी वार्ड,दो शांति नगर वार्ड,दो पथरागुड़ा, दो जगदलपुर से है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।कोरोना से जंग जीतकर 13 व्यक्ति लौटे घर… कोविड अस्पताल अंबिकापुर में अब 50 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी…संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अम्बिकापुर ब्रम्हरोड निवासी 34, 39 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बालिका, 6 वर्षीय बालिका, 12 वर्षीय बालक, घुटरापारा निवासी 18 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय पुरूष, केदारपुर से 45 वर्षीय पुरुष, 43 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बालक, 50 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन बलरामपुर के 61 वर्षीय पुरुष को सैंपल लिए जाने के दिन से 10 दिन की अवधि पूर्ण होने एवं 5 दिन के हास्पिटलाइजेशन के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 21 अगस्त की स्थिति में 50 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है।

सरगुजा जिले के 42, सूरजपुर के 1, बलरामपुर के 3 और कोरिया के 4 मरीज हैं जिसमें 15 महिला, 28 पुरुष, 4 बालक और 3 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 474 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 415 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 9 मरीज को रिफर किया गया है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 15 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं तथा 1 मरीज को श्वास में तकलीफ एवं गंभीर स्थिति के कारण ऑक्सीजन दिया जा रहा है और एक मरीज की अधिक उम्र एवं बेड रिडन होने के कारण आईसीयू में सतत निगरानी में रखा गया है। भर्ती मरीजों में 1 मरीज को श्वास लेने मे तकलीफ तथा मधुमेह उच्च रक्तचाप के कारण ऑक्सीजन में रखा गया है। 1 मरीज को अधिक उम्र तथा बेड रिबन के कारण आईसीयू में रखा गया है। 1 मटीज को अल्कोहलिक विथड्रॉल के कारण निगरानी में रखा गया है बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। 4 मरीज उच्च रक्तचाप, 1 मरीज को उच्च रक्तचाप हाईपोथायराडिज्म, 4 को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, 2 मरीज गर्भवती, 1 मरीज को अस्थमा तथा 3 को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

राजनांदगांव में आज मिले 68 मरीज वही 41 हुये डिस्चार्ज राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र से 12 सहित मानपुर ब्लाक से 6, मोहला ब्लाक से 5 चौकी से 1, छुरिया से 7, घुमका से 11, खैरागढ़ से 1, डोगरगढ़ से 9 छुईखदान से 7 कोरोना पाँजिटिव मरीज की पहचान हुई है वही शहर में 21 मरीज मिले है जो स्टेशन पारा 3 दिनदयाल नगर चिखली 2, श्रृष्टि कालोनी 3 , अनुपम नगर 1, ममता नगर 1 राजनांदगांव ग्रामीण 1 यातायात शाखा 2, Gmch6, चिखली 1, पुलिस थाना लालबाग 1,

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button