राजनांदगाँव दिनांक -29 -1-2022. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देने का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश में रेत खदानों पर भर्राशाही चलानों वालों पर लगाम लगेगी इससे राज्य के राजस्व में हो रही चोरी में भी लगाम लगेगी रेतमाफ़िया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सख्ती से रेत माफिया बेचैन हो गये है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेत के अवैध उत्खन्न को प्रतिबंधित करने का अधिकारीयो को निर्देश दिया था तथा प्रदेश की रेत खदानों को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अधीन किया गया इससे रेत उत्खन्न से राज्य के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुयी। दूरस्थ क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हो रहे अवैध उत्खन्न को रोकने के लिये मुख्यमंत्री आदेश का व्यापक प्रभाव होगा
निखिल ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजनांदगाँव के बाकल में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर आ रही खबरों को गंभीरता से लिया है शिवनाथ नदी राजनांदगांव जिले की जीवनदायिनी नदी है लाखों लोग इस नदी के जल से प्यास बुझाते हैं पर्यावरण और जलीय संपदा के रूप में लोग शिवनाथ नदी को पूजते हैं पिछले कुछ दिनों से नदी की दिशा को छेड़छाड़ कर नदी के बीचो-बीच रेत की सड़क बनाकर शिवनाथ नदी का बहाव रोकने की शिकायत सामने आई थी जिसे मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया था भूपेश बघेल जी ने राजनांदगाँव के नागरिकों के हित में रेत माफियाओं पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसी भी जिले में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नही होने पर जिले के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी अवैध उत्खनन रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं
निखिल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में नेताओं और अधिकारियों को कमीशन देकर प्रदेश में भाजपा सरकार के15 सालों में रेत माफिया, भूमाफिया, कोल माफिया, नशा माफिया जैसे तमाम तरीके के माफिया सक्रिय हो गये थे। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद इन माफियाओं पर लगाम कसा गया है। 15 सालों तक मोटी काली कमाई करने वाले माफिया बीच-बीच में फिर सर उठाने की कोशि करते है। उनके दमन के लिये इस प्रकार के कड़े निर्देश और कार्यवाही आवश्यक है