मुंगेली – कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी कक्ष में धान खरीदी केंद्रो के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियो और धान खरीदी प्रभारियों की बैठक लेकर धान खरीदी कार्यो की समीक्षा की । बैठक मेें उन्होने कहा कि जिले मेें बेमौसम बारिश होने की संभावना प्रतीत हो रहा है। इस हेतु धान उत्पार्जन केंद्रो में भंडारित धान की सुरक्षा और बचाव के संबंध में ड्रेनेज सिस्टम, कैप कव्हर और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि डेªनेज सिस्टम और कैप कव्हर के कारण यदि भंडारित धान खराब होती है तो संबंधितों की जिम्मेदारी मानते हुए उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उन्होने धान उपार्जन केंद्रो के लिए निर्धारित मात्रा में धान खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने पहले छोटे और सीमांत किसानों का ही धान खरीदी हेतु टोकन जारी करने और बारदाने की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने पडोसी राज्यों से धान की आवक पर लगातार निगाह रखने तथा अवैध रूप से धान विक्रय करने वालो की विरूद्ध कार्यवाही करने की भी बात कहीं। इसी तरह उन्होने कौचियों एवं बिचौलियों पर निगाह रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री उत्तर कुमार कौशिल, सीसीबी के नोडल अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे सहित विभिन्न खरीदी केंद्रो के लिए नियुक्त जिला स्तरी नोडल अधिकारी और धान खरीदी प्रभारी उपस्थित थे।