0 कोरोना संक्रमण में शराब दुकान खोले जाने के निर्णय को बताया गलत
राजनांदगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने राज्य की भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी शराब दुकान खोले जाने के निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए प्रखर ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी सरकार संवेदनशील नहीं है।जब पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, तब सरकार को शराब दुकान की चिंता सता रही है। कोरोना का संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है ऐसे में सरकार को शराब दुकान खोलने का निर्णय लेना ही नही चाहिए था। एक भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के शराब दुकान पहुचने से राजनांदगांव में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ जाएगी। जिस पर काबू पाना मुश्किल होगा।
प्रखर ने बताया कि सत्ता पाने के लालच में कांग्रेस पार्टी ने हाथ मे गंगाजल लेकर पूर्ण शराबबंदी की बात अपने घोषणापत्र में कही थी, लेकिन बंद तो दूर ऐसी परिस्थिति में भी शराब दुकान खोलने का निर्णय लेना कांग्रेस पार्टी को दोहरी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।शराब दुकान खुलने से हजारों को तादात में लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये शराब के लिए लाइन में लगे हैं। इतनी संख्या में भीड़ को नियम का पालन कराने में प्रशासन भी लचर दिखाई पड़ रही है। सोशल मीडिया में भी शराब दुकान खुलने का विरोध देखने को मिल रहा है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि तत्काल शराब दुकान को बंद करे ताकि लोगों में कोरोना का खतरा ना बना रहे।
0जागरूक रहने की अपील-
प्रखर ने संस्कारधानी, सहित पूरे प्रदेशवासीयो से यह अपील की है कि ऐसे विषम परिस्थिति में सिर्फ और सिर्फ जागरूकता से बचा जा सकता है । ऐसी किसी भी जगह पर ना जाएं जहां भीड़ हो। बहुत जरूरी कार्य होने पर ही प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन के समयानुसार ही बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहें। एक लापरवाही की वजह से संस्कारधानी के लोग बहुत बड़ी समस्या से जूझने लगेंगे। अन्य देशों की स्थिति किसी से हुवी नहीं है। अन्य देश जैसी स्थिति यहाँ निर्मित ना होने दे।

0 64 1 minute read