छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

मोहला : जिला पंचायत सदस्य के लिए 14 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

        मोहला। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। आज कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। क्षेत्र क्रमांक 03 बांधा बाजार अनारक्षित मुक्त से मो.सलीम मेमन, मो.शफी मेमन एवं अरुण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। क्षेत्र क्रमांक 02 आमाटोला अनारक्षित महिला के लिए से शेशवरी धुर्वे एवं तीजन बाई ने, क्षेत्र क्रमांक 05, वासड़ी अनुसूचित जनजाति मुक्ति के लिए नरसिंह भंडारी ने, क्षेत्र क्रमांक क्रमांक 04 कौड़ीकसा अनारक्षित महिला के लिए अरूण गोआर्य एवं सुनीता पाण्डे ने, क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए नम्रता सिंह ने, क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए भोजेश मांडवी एवं गोविंद वाल्को ने, क्षेत्र क्रमांक 09 मानपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए उतरा बाई दर्रो एवं क्षेत्र क्रमांक 10 खडग़ांव अनुसूचित जनजाति महिला के लिए रेखा बाई एवं अनिता कोर्राम ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया हेलीपैड पहुंचे

Related Articles

Back to top button