इंदौर
नान सीईटी के माध्यम से पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) अगले महीने से प्रक्रिया शुरू करने वाला है। विश्वविद्यालय ने जून पहले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक खोलने का फैसला लिया है। 25 दिन के भीतर छात्र-छात्राओं को आवेदन करना होगा। अधिकांश विभाग में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सीट आवंटित की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक 14 विभागों के 72 पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई पहले सप्ताह तक पहले चरण की काउंसिलिंग भी खत्म करना है।
दीनदयाल उपाध्याय केंद्र, फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ्स, कम्प्युटर साइंस, इलेक्ट्रोनिक, पत्रकारिता, लाइफ साइंस, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, भाषा तुलनात्मक सहित तीन अन्य अध्ययनशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर 72 पाठ्यक्रम की 1800 सीटों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं। इन दिनों प्रत्येक विभाग से पाठ्यक्रम, फीस, सीट और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारी बुलवाई है। यह काम विभागाध्यक्षों को अगले सप्ताह तक पूरा करना है। उसके बाद प्रवेश को लेकर विश्वविद्यालय विज्ञापन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रभारी कुलसचिव अनिल शर्मा के मुताबिक नान सीईटी को लेकर विभागों में तैयारियां चल रही है।
दो चरण में होगी काउंसिलिंग
आवेदन करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद नान सीईटी की काउंसिलिंग करवाई जाएगी। अभी प्रवेश समिति ने दो चरणों की काउंसिलिंग के माध्यम से सीटों के आवंटन पर जोर दिया है।बावजूद इसके विभागों में खाली सीटों को कालेज लेवल काउंसिलिंग से भरा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक मेरिट पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा।