advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : महिला अधिकारों, न्याय और बराबरी के लिए संघर्ष तेज करने का आव्हान

रायपुर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजनों के क्रम में आज रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन की महिला समिति द्वारा एल आई सी परिसर में सभा का आयोजन किया गया l इस दौरान महिलाओं के हकों, न्याय व बराबरी के लिये जारी संघर्ष को तेज करने का आव्हान किया गया l सभा की अध्यक्षता महिला समिति की अध्यक्ष का. ज्योति पाटिल तथा संचालन सचिव का. अनुसूईया ठाकुर ने किया l जनगीतों व जोशीले नारों के साथ सभा की कार्यवाही आरंभ हुई l सभा को यूनियन व महिला समिति के नेतृत्वकारी साथियों का. संध्या भगत, का. सुजाता भोयर, का. का. वी. एस. बघेल, का. सुरेंद्र शर्मा, का. राजेश पराते, का. दिलीप भगत, का. धनंजय पांडे, का. ज्योति पाटिल , का. अनुसूईया ठाकुर , का. कविता दीक्षित, का. उर्मिला केरकेट्टा एवं का. सीमा तिवारी ने संबोधित किया l

वक्ताओं ने कहा कि 20 वी सदी में दुनिया भर की श्रमिक महिलाओं ने बेहतर वेतन, कार्य स्थितियों में सुधार तथा अन्य सुविधाओं की माँग पर ऐतिहासिक संघर्षो का आगाज किया था l न्यूयार्क सहित दुनिया भर की कामगार महिलाओं के इन संघर्षो से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन आरंभ हुए थे l इसके बाद ये संघर्ष महिलाओं के लिये न्याय, मताधिकार व समानता के संघर्षो में रूपांतरित हो गये थे l वक्ताओं ने कहा कि आज हमारे देश में महिलाओं की स्थिति अत्यधिक शोचनीय है l लगातार जारी निजीकरण, ठेका प्रथा, आउट सोर्सिंग ने महिला कामगारों का शोषण तेज किया है l दूसरी ओर धार्मिक व जातीय आधारों पर थोपे जा रहे राजनीतिक विभाजनों के कारण महिलाओं पर हिंसा की घटनाओं में इजाफ़ा हुआ है l महिला पहलवानों से लेकर एक माह की बच्ची तक का यौन उत्पीड़न और मणिपुर की हिंसा में महिलाओं को मुख्य निशाना बनाने की घटनाएँ प्रदर्शित करती है कि स्त्रियों को दोयम दर्जे का इंसान समझने की मनोवृत्ति खतरनाक रूप से बढ़ रही है, यह हमारे देश की सामाजिक व राजनीतिक व्यवस्था हेतु गंभीर चुनौती है l

वक्ताओं ने देश के सार्वजनिक संस्थाओं सहित एल आई सी के निजीकरण पर रोक लगाने की माँग करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों ने महिला कामगारों को बेहतर कार्य स्थितियों के साथ सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया है l वक्ताओं ने कहा कि आगामी आम चुनाव इस देश के मेहनतकशों को वैकल्पिक जन पक्षधर नीतियों के पक्ष में राजनीतिक परिवर्तन का मौका प्रदान कर रहे है l हमें विश्वास है कि देश के राजनीतिक क्षितिज में एक नये सूर्योदय का आगाज होगा l इस अवसर पर महिला समिति द्वारा रायपुर शहर में समाज सेवा के कार्यो हेतु 50 हजार रुपयों की राशि एकत्रित किये जाने की सूचना भी दी गई l इस राशि से आगामी दिनों जरुरतमंदों हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी l कार्यक्रम के अंत में आगामी 13 मार्च को आल इण्डिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के आव्हान पर एल आई सी में ‘मेगा बिजनेस डे’ मनाये जाने के आव्हान को पुरजोर रूप से सफल बनाये जाने का संकल्प लिया गया l का. फीबी भगत द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त हुई l सभा में रायपुर शहर की सभी एल आई सी कार्यालयों में कार्यरत महिला व पुरुष साथी बडी संख्या में उपस्थित थे l

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button