राजनांदगांव की राजनीति में कम समय मे अपना विशिष्ट एवं बहुमूल्य स्थान बनाने वाली पूर्व महापौर, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष,पूर्व नेता प्रतिपक्ष,पूर्व समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष (छ.ग.शासन),भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ जननेत्री स्व. श्रीमति शोभा सोनी जी की की प्रथम पुण्यतिथि पर जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक में मोमबत्ती जलाकर जिला संयोजक राजा मखीजा के नेतृत्व में शाम 7 बजे श्रद्धांजलि दी गयी…
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तम गीडिया,कोमल सिंह राजपूत, राजकुमार बाफना, रेखचंद जैन, जैनम वैद्य, पंकज जैन, योगेश खत्री,सुधा पवार ,मणिभास्कर गुप्ता, योगेश सारथी, राजेश नागवानी, सागर गोलछा, महेश सोनी, शैलेश गुप्ता, चंकी अग्रवाल, दीपक वाधवानी,अंकित गढ़वाल,, गुलाब वर्मा, वेंकटेश राव, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।

0 8 Less than a minute