advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जैन संगठन के द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर

राजनांदगांव | भारतीय जैन संघटना के द्वारा तेरापंथ भवन में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर अर्पण चतुर्मोहता ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को कैंसर के अलग-अलग प्रकारों को बताते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और विशेष रूप से एचपीवी वैक्सीनेशन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि एचपीवी वैक्सीनेशन से गर्भाशय के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है इसके साथ ही उन्होंने कैंसर की शुरुआती लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ताकि लोग समय रहते इसका इलाज कर सके। डॉक्टर अविनाश तिवारी ने पैलिएटिव मेडिसिन के महत्व पर जोर दिया तथा बताया कि खासकर क्रॉनिक इलनेस या कैंसर जैसी बीमारियों में इस उपचार पद्धति से मरीजों को मानसिक एवं शारीरिक राहत मिलती है। कार्यक्रम में कैंसर सर्वाइकल रही सिद्धि मीरानी ने आपबीती बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने कैंसर को हराया उन्होंने इसे घबराने की बजाय इसका सामना पूरे साहस और उम्मीद के साथ करने की बात कही ।भारतीय जैन संघटना के द्वारा यह आयोजन समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया है कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कैंसर के खतरे से उपचार और बचाव के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान करना था ।इस दौरान सिद्धि फाउंडेशन की संस्थापक सिद्धि मीरानी व संजीवनी के उपयुक्त डॉक्टर के अलावा फाउंडेशन की सदस्य आरती श्रीवास्तव दिव्या नागडिया भी उपस्थित थीं। आज की कार्यक्रम में विशेष रूप से सकल जैनश्री संघ के अध्यक्ष आदरणीय मनोज जी वैद की उपस्थित रही।साथ ही भारतीय जैन संघटना के रीजनल अध्यक्ष दीपक जी नवलखा,ललित भंसाली,दीपक गिड़िया, फाउंडेशन प्रोग्राम की स्टेट अध्यक्ष शांता कोटड़िया, अध्यक्ष संगीता वैद, वर्षा बाफना, कविता कोटड़िया, रेखा कोटडिया,मधु डाकलिया, दीपिका पारख,आशा सेठिया,गुणवती गोलछा, ज्योति कोठारी, मोनिका नवलखा,सरोज कोठारी,चंदा कांकरिया,सुमन, खुशबू, आदि सदस्यों की शानदार उपस्थिति रही।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button