शहर में एक बार रफ्तार को कहर ने महिला की जान ली और मासूम को घायल कर दिया । मिली जानकारी के मुताबिक आरडीए के इंद्रप्रस्थ कालोनी फेज़-2 इलाके में दोपहर यह घटना हुई। 20-30 किमी स्पीड वाली कालोनी की सड़क पर चार युवक 80-100 की स्पीड से महिंद्रा की एसयूवी थार से जा रहे थे। तेज गति की वजह से ड्राइव कर रहा युवक नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी से जा रही महिला और उसके बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

0 6 Less than a minute