राजनांदगांव। वरिष्ठ कांग्रेसी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शशिकांत अवस्थी के निधन पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अवस्थी कांग्रेस के उस मजबूत स्तंभ में से थे, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया था। वह कांग्रेस की विचारधाराओं को संगोष्ठी के माध्यम से हमेशा कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर प्रोत्साहित करते थे। उनके निधन से उनके परिवार में ही नहीं अपितु कांग्रेस परिवार की भी अपूरणीय क्षति हुई है, जिनका भरपाई कर पाना संभव नहीं है। मैं कांग्रेस परिवार तथा अपने परिवार की ओर से स्वर्गीय श्री अवस्थी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

0 14 Less than a minute