छत्तीसगढ़

CG : ‘गुरू घासीदास जयंती‘ के अवसर पर ‘शुष्क दिवस’ घोषित

जगदलपुर, बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने 18 दिसम्बर 2024 को ‘‘गुरू घासीदास जयंती‘‘ के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों को बंद रखने हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया है। उन्होंने जिले के क्षेत्रांतर्गत 18 दिसम्बर को ‘‘गुरू घासीदास जयंती‘‘  के अवसर पर देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल.3 होटल बार, एफ.एल.7, एवं मद्य भण्डारण भाण्डागार को 17 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे से पूर्णतः बंद रखने तथा अवैध शराब के विक्रय पर समुचित नियंत्रण रखने के निर्देश जारी किए हैं।

See also  राजनांदगांव : नगर निगम राजनांदगांव को थ्री स्टार-कचरा मुक्त शहर के लिए पुरस्कार, स्वच्छता दीदियों की मेहनत को मिली पहचान

Related Articles

Back to top button