राजनांदगांव: पेड़ से गिरा कौआ और तड़पकर तोड़ दिया दम, बर्ड फ्लू की आशंका से क्षेत्र में दहशत

छुरिया. स्थानीय रेस्ट हाउस के पीछे आज शाम एक कौआ पेड़ से अचानक गिर गया और तड़पकर दम तोड़ दिया. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते क ौए की अचानक मौत से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है. कौए की अचानक मौत की खबर पशु विभाग के चिकित्सक को दी गई. जिन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया रेस्ट हाउस के पीछे आम का पेड़ है. शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे पेड़ से एक कौआ अचानक नीचे गिर गया. थोड़ी देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया. जैसे ही लोगों की नजर मृत कौए पर पड़ी पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी श्री रावटे को इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. श्री रावटे का कहना है कि कौए की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उनका कहना था कि यदि बर्ड फ्लू होता तो केवल एक नहीं बल्कि कई कौओं की एक साथ मौत होती. बहरहाल मृत कौए को ढककर सुरक्षित रख दिया गया है. कौए की अचानक मौत की जानकारी मिलते ही छुरिया नगर में बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत व्याप्त हो गई है.