छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

डोंगरगांव तथा एलबीनगर मंडल भाजपा की संयुक्त बैठक आज

डोंगरगांव. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला भाजपा राजनांदगांव के आव्हान पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश भर में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए 9 जनवरी को सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर 1 बजे से लालबहादुरनगर तथा डोंगरगांव भाजपा मंडल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है. बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश गांधी, सहप्रभारी भरत वर्मा, पूर्व विधायक खेदूराम साहू उपस्थित रहेंगे. मंडल भाजपा अध्यक्षद्वय रामकुमार गुप्ता तथा बोधीराम साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि भूपेश बघेल सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में भाजपा धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी परिप्रेक्ष्य में डोंगरगांव विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन आगामी 13 जनवरी को किया गया है. जिसकी तैयारी के लिए बैठक आहूत की गई है. उन्होंने भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों, नगर पंचायत, जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति के लिए कहा है.

See also  रमन सिंह ने राजनांदगांव पहुंचकर निकाली आभार रैली - उमड़ी भारी संख्या में भीड़, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने की पूर्व CM से मुलाकात

Related Articles

Back to top button