advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

 सांसद संतोष पांडे ने वनांचल के राम कुंवर दीदी आश्रम में उन्नयन हेतु पांच लाख दिए

· मोहला के तेंदुटोला अध्यात्म आश्रम के लिए सांसद ने दिए पांच लाख

सांसद संतोष पांडे रविवार को सुदूर मोहला के वनांचल में स्थित दीदी राम कुंवर अध्यात्म आश्रम तेंदुटोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । ग्राम पंचायत विजयपुर से लगे ग्राम तेंदु टोला में रविवार को आयोजित सम्बुद्ध सद्गुरु राम कुंवर दीदी के प्रसादी कार्यक्रम में प्रदेश भर के भक्त उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ग्राम तेंदुटोला में अवतरित हुई दीदी राम कुंवर कभी स्कूल नहीं गई किंतु भगवान राम की अनन्य भक्त दीदी धाराप्रवाह रामायण की कथा व उस पर अपने ज्ञान की सरिता बहाती रही है । दीदी की कर्म स्थली कालांतर में सहसपुर लोहारा रही जहां आज भी उनके अनगिनत भक्त हैं । रविवार को दीदी राम कुंवर प्रसादी कार्यक्रम में भंडारा का आयोजन किया गया । सांसद संतोष पाण्डेय ने बताया कि उनके घर से लग कर ही दीदी राम कुंवर का आश्रम था तथा एक ही कुंए से जल उपलब्धता के दौरान उनसे निकटता बढती गयी तथा उन्ही के सानिध्य में आकर रामायण व धार्मिक ग्रंथो के प्रति रूचि जागृत हुई । उन्होंने कहा कि आज जो थोडा बहुत शास्त्र व धर्म का ज्ञान है उनमे दीदी का भी योगदान है । प्रसादी कार्यक्रम में दूरस्थ स्थानों से आये हुए भक्तो व श्रद्धालुओं ने सांसद को दीदी के आश्रम के ध्यानकक्ष का अवलोकन कराते हुए अलौकिक शांति का अहसास कराया । समय व मौसम के थपेड़ो से कमजोर हो गए आश्रम के मूल स्वरुप को यथावत रखने के उद्देश्य से आश्रम के उपर छत निर्माण की मांग रखी जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आश्रम के लिए कुछ कर सकने को अपना सौभाग्य बताया । 

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button