छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : स्कूल ग्राउंड में छात्र की पिटाई, परिजनों ने शिक्षक पर कार्रवाई की मांग रखी

डोंगरगढ़. 13 वर्षीय छात्र की शिक्षक ने सरेआम खेल के मैदान में दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई की। छात्र घायल हो गया है जिसेसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए ले जाना पड़ा। यह पूरा मामला शासकीय हाईस्कूल बधियाटोला का है।

28 नवम्बर को लगभग 3 बजे बधियाटोला हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं क्लास के बाहर मैदान में खेल रहे थे। इस दौरान कुछ छात्रों ने खेल-खेल में जाकर कम्प्यूटर कक्ष के दरवाजे पर लात मार दी जिससे स्कूल में पदस्थ शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा गुस्से में आकर अध्ययनरत छात्र शोभित पिता संतोष टंडन उम्र 13 वर्ष कक्षा आठवीं को खेल मैदान में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में लात घुसों से जमकर धुनाई कर दी जिससे छात्र के गले, हाथ व पैर में गंभीर चोट आई जिसके बाद स्कूल से घर जाकर छात्र ने इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी जिसके बाद पिता ने पहले तो छात्र का स्वास्थ केंद्र में इलाज करवाया। इलाज के बाद डाक्टरों ने गोली दवा देकर छात्र को घर भेज दिया। घटना व घटना के दूसरे दिन पालक इसकी शिकायत प्राचार्य से की।

इस घटना के प्रकाश में आते ही दर्जन भर से अधिक जनप्रतिनिधि व गांव के लोगों ने स्कूल जाकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने जनप्रतिनिधियों से लेकर गांववासियों से अभद्रता करने लगा और आरोप लगाने लगा कि छात्र ने गलती की थी जिसके कारण गुस्सा आ गया और गुस्से के कारण मैने बच्चे की पिटाई कर दी जिसका अफसोस है।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की दी बधाई

मामले के तूल पकड़ते देख उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गांववासियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाने लगे। परंतु आरोपी शिक्षक ने अपना मोबाइल निकालकर उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी अन्य शिक्षक, पालक सहित उपस्थित पत्रकारों का वीडियो बनाने लगे जिससे विद्यालय में कई घंटे गहमागहमी का माहौल था। इस मौके पर शाला समिति के अध्यक्ष रामकुमार डडसेना, पूर्व अध्यक्ष दशरथ ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि शंकर चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि कुसुम दीवान, कुसुम दीवान प्राचार्य हाईस्कूल बधियाटोला, शैलेंद्र डोंगरे सहायक प्राचार्य सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button