छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : आईपीएल 2025 , पहले दिन नहीं हुई छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों की बोली

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी का पहला दिन निराशाजनक साबित हुआ। आईपीएल टीमों ने इस बार किसी भी छत्तीसगढ़ी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई। अब सारी उम्मीदें सऊदी अरब के जेद्दा में शुक्रवार को होने वाली नीलामी पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित इस आईपीएल मेगा नीलामी में 574 खिलाड़ियों की सूची में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, आशीष डहरिया और प्रशांत साईं पैकरा के नाम प्रमुख हैं। इन सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि यह पहली बार है जब एक साथ सात खिलाड़ी आईपीएल नीलामी सूची में शामिल हुए हैं। इस उपलब्धि पर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “यह न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।”

See also  राजनांदगांव : रेत माफियाओं के खिलाफ शिवसेना ने खोला मोर्चा

Related Articles

Back to top button