छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को आवासीय ट्रेनिंग

राजनांदगांव. बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पालकों से चर्चा कर उनसे इस संबंध में अनुमति लेने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने बीईओ, बीआरसी और जिले के सभी स्कूल के प्राचार्यों को निर्देशित किया है। ऐसे चिन्हांकित बच्चों को आवासीय प्रशिक्षण के दौरान बोर्ड परीक्षा के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी। इस संबंध में बुधवार को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल में बैठक रखी गई थी।

बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसमें बीईओ, बीआरसी और प्राचार्यों को बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपार आईडी, यू-डाइस कोड सुधार और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षक प्रयास करें।

छात्रों में प्रश्न पूछने की क्षमता का विकास करने के लिए उनकी झिझक दूर करें।

See also  राजनांदगांव : पूर्व से आ रही गर्म हवा से बढ़ा दिन का तापमान, रात में भी कम हुई ठंड

Related Articles

Back to top button