छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर के बाद पड़ेगी ठंड…

रायपुर, छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में नमी की वजह से हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। 15 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा। दिन और रात का तापमान सामान्य से कुछ अधिक रह सकता है।
मंगलवार की बात करें तो, रायपुर सबसे गर्म जिला रहा। यहां दिन का तापमान 33 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं सबसे कम तापमान अंबिकापुर में रहा। यहां रात का पारा 14.2 डिग्री तक गिरा था।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में नमी आने लगी है। इसका असर बस्तर के कुछ हिस्सों में रहने के कारण रात का तापमान बढ़ने की संभावना है। हालांकि, रायपुर में इसका असर नहीं होगा।
रायपुर समेत कई शहरों के आउटर इलाकों में रात और सुबह के समय हल्की ठंड लगने लगी है। रायपुर में सोमवार को रात का तापमान 21.2 डिग्री था जो मंगलवार को गिरकर 19.7 डिग्री पहुंच गया है। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है।
15 नवंबर के बाद आएगी ठंड
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 नवंबर के आसपास ही रात के तापमान में थोड़ी कमी आने से ठंड महसूस होगी। फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा। मौसम में अभी थोड़ी ज्यादा नमी है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में कमी नहीं आ रही है।