राजनांदगांव, 09 जुलाई । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौवंश के गोबर खरीदने की योजना बहुत ही प्रसंशनीय है । इस योजना को लाने के लिए बजरंग दल दुर्ग विभाग के प्रमुख अरूण गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री और गौसेवा आयोग को धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित कि या है । इस संबंध में बजरंग दल के विभाग प्रमुख अरूण गुप्ता ने कहा कि इस योजना से गौवंश को एक नया जीवन दान मिलेगा क्योंकि जो भी गौवंश दुधारू नहीं रह जाती या बुढ़ी हो जाती तो उसे कत्ल खाने में कटने हेतु बेच दिया जाता है । उन गौवंशों को गोबर के लिए नया जीवन मिलेगा साथ ही गौवंश के गोबर से बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाला खाद भी प्राप्त होगा । रासायनिक खादों के अत्याधिक प्रयोग से कृषि भूमि खराब होकर बंजर होने की ओर अग्रसर है जिसके कारण किसानों में निराशा व्याप्त है और किसान खेती किसानी से विमुख हो रहे है । आगे अरूण गुप्ता ने बताया कि इस योजना से ग्राम स्वालंबन को भी बल मिलेगा और गांव का वातावरण भी गौवंश की सेवा से पवित्र होगा । आज हम सब देखते है कि मुख्य मार्गो और अन्य स्थानों पर चौक चौराहे पर गौवंश भुखे प्यासे निराश्रित विचरण करते रहती है और अनेक प्राण घातक दुर्घटना का कारण भी मार्गो में बैठे गौवंश ही है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोबर खरीदने की योजना से ऐसे गौवंश की देखभाल और चारे पानी की उचित व्यवस्था भी हो सकेगी । हिन्दु धर्म में गाय को सर्वतीर्थमयी, सर्वदेवमयी कहा गया है गौ माता की सेवा से सभी तीर्थ करने और सभी देवी देवताओं की पूजा का पूण्य गौ माता देती है । इस योजना से गौभक्त एवं हिन्दुओं में हर्ष व्याप्त है। इस योजना को अधिक मजबूती और यथार्थ रूप से पालन कराने के लिए शासन विशेष रूप से और प्रभावी नियम बनाए। 0

0 411 1 minute read