बस्तर विश्वविद्यालय के नियमित स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु शासन द्वारा जारी वेबसाईट सीजीस्कूल डाॅट इन में व्याख्यान, नोट्स और वीडियों लेक्चर की सुविधा उपलब्ध है। क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा बस्तर ने बताया कि बस्तर संभाग के समस्त नियमित स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु अपने शेष पाठ्यक्रमों से संबंधित वीड़ियों शासन द्वारा जारी वेब साईट सीजीस्कूल डाॅट इन में विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए व्याख्यान नोट्स एवं वीड़ियों लेक्चर की सुविधाएं उपलब्ध है। छात्र मोबाईल से या कम्प्यूटर के माध्यम से उक्त पोर्टल में पंजीयन कर सकते हैं।

0 66 Less than a minute