राजनांदगांव। हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग द्वारा सत्र 2019-20 के लिए घोषित मनोविज्ञान विषय की प्रावीण्य सूची में शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव की 5 छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित किया है। ये छात्रायें क्रमशः मनीषा साकल्ले 5वां, जीत कुंवर 6वां, राखी देवांगन 7वां, नीलम जंघेल 8वां एवं नित्या साहू ने 9वां स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर सहित सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सभी छात्राओं को बधाईयां दी है। साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दी है। प्राचार्य एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष के प्रयासों से ही इस वर्ष महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग को शोध केन्द्र के रूप में, हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग द्वारा मान्यता दी गई है, जो कि मनोविज्ञान विषय दुर्ग विश्व विद्यालय का एकमात्र शोध केन्द्र है।

0 226 1 minute read