0 महापौर की आपत्ति के बाद बदला गया था बैठक का स्थान
0 व्यापारी प्रकोष्ठ में डली थी निगम में बैठक की सूचना

राजनांदगांव । लाक डाउन के चलते प्रशासन ने 20 तारीख को गाइडलाइन के तहत राहत देने के लिए एक प्रेस वार्ता नगर निगम सभा कक्ष में रखी थी। जिस पर कौन-कौन सी दुकानें खुलेगी और कौन-कौन सी दुकानें बंद रहेगी। इस पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि 21 तारीख को नगर एवं सभाकक्ष में व्यापारियों की भी बैठक रखी गई है जिसकी सूचना व्यापारी ग्रुप में डाली गई थी। जिसे राजनांदगांव के एक पत्रकार द्वारा दूसरे ग्रुप में भी भेजा गया था। इसी के तहत पत्रकार के खिलाफ आज कलेक्टर सहित अन्य जगह शिकायत की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक युवा नेता मोहन साहू द्वारा शिकायत की गई कि पत्रकार बसंत शर्मा द्वारा बैठक की भ्रामक जानकारी डाली गई है जबकि यह बैठक नगर निगम में हुई ही नहीं है । इस संबंध में जब जानकारी इकट्ठा की गई तो सूत्रों से पता चला कि महापौर हेमा देशमुख द्वारा प्रभारी मंत्री से आपत्ति की गई थी कि कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा नगर निगम सभाकक्ष का उपयोग बैठक और प्रेसवार्ता के लिये किया जा रहा है । जिसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर से बात की गई तो बताया गया कि नगर निगम का सभा कक्ष बड़ा होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन वहां अच्छे से होता है । इसलिए वहां प्रेस वार्ता ली गई थी और व्यापारियों की बैठक भी करने प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई थी। लेकिन महापौर की आपत्ति आने के बाद बैठक स्थल बदला गया और बैठक को कलेक्टर सभाकक्ष में रखा गया।
व्यापारी ग्रुप में आया था मैसेज- बसंत शर्मा
इस संबंध में पत्रकार बसंत शर्मा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि प्रेस वार्ता के समय कलेक्टर साहब ने कहा था कि कल व्यापारियों की बैठक नगर निगम सभाकक्ष में होने वाली है इसी मैसेज को एक व्यापारी ग्रुप में व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य द्वारा पोस्ट किया गया था। उसके बाद मेरे द्वारा अन्य ग्रुप में डाला गया है। रही बात खबरों की तो पत्रकार स्वतंत्र होता है, पत्रकार का काम ही होता है कि वह खबरें और सूचनाएं लोगों तक पहुंचाएं।