रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला फिलहाल थमता नही दिख रहा है, शनिवार को 34 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है, मरीज को HIV भी था। कल रात ही एक 19 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई थी।
एम्स प्रबन्धन से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 11.30 बजे 34 वर्षीय कोरोना पीड़ित मरीज की मृत्यु हो गई है जिसे 5 मई को बिलासपुर से रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था। बिलासपुर के कोरोना पीड़ित मरीज, कोरोना के अलावा एच आई वी से भी पीड़ित था।