🔹पुलिस अफसरों द्वारा एनएसएस और एनसीसी के बच्चों के साथ मिलकर लोगों से कहा “नशा को ना और जिन्दगी को हॉ।”
🔹पदयात्रियों हेतु निर्धारित मार्ग और मेला स्थल व मंदिर प्रांगण में निजात अभियान के सेल्फीजोन, पोस्टर, बैनर लगा कर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आ रहे लाखों दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ‘‘निजात’’ में किया गया शामिल।
अभियान ‘‘निजात’’ के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रशिक्षुक आईपीएस मयंक गुर्जर एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल द्वारा अपने दल बल के साथ चैत्र नवरात्रि पर्व मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ मेला स्थल व नीचे एवं ऊपर मंदिर प्रांगण में ‘‘निजात’’ अभियान के सेल्फीजोन, पोस्टर, बैनर लगाया गया है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के बच्चों द्वारा भी मिलकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु आ रहे लाखों दर्शनार्थियों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा मुक्ति हेतु अभियान ‘‘निजात’’ में शामिल किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के तहत् चौक चौराहो, सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि जगहों पर दिवारों में पेंटिग, बैनर, पोस्टर चस्पा किया गया है साथ ही जिला राजनांदगांव के सीमा क्षेत्र दुर्ग, बालोद, कबीरधाम एवं महाराष्ट्र के बॉर्डर बोरतलाव से लेकर डोंगरगढ़ मंदिर तक पदयात्रियों हेतु निर्धारित मार्गों पर भी जगह-जगह बैनर पोस्टर लगा कर गांजा/ड्रग्स/सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है और लोगों को नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के खिलाफ जागृत किया जा रहा है। राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के व्यापार से जुड़े माफिया, बदमाशों की धरपकड़ तेज करने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।