बलौदाबाजार : गांव गांव स्वच्छता का संदेश देने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना,स्वच्छग्राही समूहों का हुआ सम्मान

बलौदाबाजार, भाटापारा जिले में आज से ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’का आगाज किया गया। इस कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता का संदेश देने प्रचार रथ को जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सनम जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा,कलेक्टर दीपक सोनी,एसपी विजय अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिले के 3 स्वच्छग्राही समूह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे मां गायत्री स्व सहायता समूह अमेरा,महिला स्व सहायता समूह भद्रापाली,जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह पुरैना खपरी शामिल है। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने बताया की उक्त प्रचार रथ 2 अक्टूबर तक
जिले के गांव गांव में जाकर स्वच्छता का संदेश देंगे। गौरतलब है की उक्त अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर केंद्रित है जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ का यह अभियान 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी की जयंती ‘स्वच्छ भारत दिवस‘ पर पूर्ण होगा।