पत्रकारिता विभाग की महिमा ने लहराया सफलता का परचम
राजनांदगांव/ शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के पत्रकारिता विभाग के सत्र 2017- 2020 की छात्रा महिमा सोनी ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (मास कम्युनिकेशन एन्ड जर्नलिज्म) की परीक्षा में सकल सेमेस्टर में प्रथम प्रयास में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय, रायपुर में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत ने बताया कि महिमा ने 80% अंक हासिल कर प्रथम प्रावीण्यता प्राप्त की है। ज्ञात हो कि दिग्विजय महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग प्रारंभ होने के पश्चात महिमा महाविद्यालय की पहली छात्रा है जिसने विश्वविद्यालय की प्रावीण्यता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महिमा अध्ययन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए भाषण, वादविवाद, निबंध, कविता लेखन, नृत्य, नाटक, युवा संसद आदि स्पर्धाओं में भी स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। महिमा फोटोग्राफी में भी खासी दिलचस्पी रखती है। समाजसेवा में भी महिमा सक्रिय रहती हैं। दिग्विजय महाविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक करने के पश्चात वर्तमान में महिमा स्कूल ऑफ रूलर मैनेजमेंट, किट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर से रूलर मैनेजमेंट विषय मे स्नातकोत्तर कर रहीं हैं। इनके पिता गिरधारी लाल सोनी और माता सुनीता सोनी ने महिमा को सदैव आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। महिमा अपनी सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम के साथ-साथ माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग को देतीं हैं। महिमा की सफलता पर दिग्विजय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बी. एन. मेश्राम, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत,विभागीय प्राध्यापक श्री अमितेश सोनकर,श्रीमती दीक्षा देशपांडे और कु. रेशमी साहू सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।